Kolkata Accident – शहर में फिर एक बार सड़क दुर्घटना हुई है। इस बार दुर्घटना चिंगडीघाटा में हुई है। हालांकि इसमें किसीके आहत होने की खबर नही है।
Kolkata Accident
बताया गया कि आज सुबज साढ़े पांच बजे के करीब एक तेज गति की कार चिंगडीघटा से साल्टलेक की ओर जा रही थी।
तेज गति होने के कारण गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया एयर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी पलट गई।
मौके पर पहुँच पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है। चालक नशे में गाड़ी चला रहा था या नही इसकी जांच की जा रही है।