bangladeshi try to break glass and escape at kolkata airport

Kolkata Airport – दमदम एयरपोर्ट पर शीशा तोड़कर भागने की कोशिश, बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

कोलकाता

Kolkata Airport – दमदम एयरपोर्ट पर शीशा तोड़कर भागने की कोशिश में बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Kolkata Airport

अधिकारियों ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

उसने भागने की कोशिश क्यों की? क्या वह कुछ तस्करी करने की कोशिश कर रहा था? यही सवाल उठ रहा है। जांचकर्ता हर चीज की जांच कर रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक का नाम मोहम्मद अशरफुल है। वह 25 साल का है। वह सिंगापुर में काम करता है।

Kolkata Airport – अशरफुल इंडिगो की फ्लाइट से सिंगापुर से कोलकाता आया था। उसे कोलकाता होते हुए ढाका जाना था।

उसे इंटरनेशनल ट्रांजिट एरिया में ही रुकना था। अशरफुल ने अचानक लाउंज का शीशा तोड़कर हवाई अड्डे से बाहर निकलने की कोशिश की।

इस घटना से हवाई अड्डे पर दहशत फैल गई। तुरंत, सुरक्षा के प्रभारी CISF जवानों ने युवक को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने उससे पूछताछ की।

Share from here