कोलकाता। मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिलता देख कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
मुरलीधर लेने स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित हो गए हैं। ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं। लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं और भगवा गुलाल लगाकर जश्न मनाने लगे हैं।
खास बात यह है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह में आसपास के लोग भी शामिल हो गए हैं। यहां रहने वाले स्थानीय लोग भी आ रहे हैं, मिठाई खा रहे हैं और जा रहे हैं।
कई लोग तो गुलाल भी लगा रहे हैं और लगवा भी रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से यहां बड़ी संख्या में कोलकाता पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।
अपराह्न एक बजे तक पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने 17 सीटों पर बढ़त बनाकर रखी है जबकि तृणमूल कांग्रेस ने केवल 24 सीटों पर बढ़त बनाया है।
जिस पश्चिम बंगाल में वर्ष 2014 में केवल दो सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया था वहां इतना भारी बहुमत की ओर पार्टी के बढ़ने से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।
