Kolkata Building Collapse

Kolkata Building Collapse – कोलकाता में फिर गिरा मकान का हिस्सा, 3 आहत

कोलकाता

Kolkata Building Collapse – कोलकाता में सुबह सुबह फिर एक मकान का हिस्सा गिर गया है। घटना मानिकतल्ला में घटी।

Kolkata Building Collapse

मकान का हिस्सा गिरने से 2 बच्चे समेत 3 लोग आहत हो गए हैं। घायलों में दो बच्चे और उनकी माँ भी शामिल हैं।

उन्हें घायल अवस्था में ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान आज सुबह करीब 6 बजे गिरा।

सूचना मिलने पर मानिकतला पुलिस मौके पर पहुँची। उनका अनुमान है कि लगातार बारिश के कारण पुराना मकान ढह गया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी कोलकाता में एकाधिक मकान के हिस्से गिरे हैं।

Share from here