कोलकाता। शुक्रवार सुबह कोलकाता के एक्साइड इलाके में मौजूद एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार एक्साइड मोड़ पर स्थित इमारत के भूतल पर आग लगी थी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किस वजह से आग लगी थी अभी पता नहीं चल सका है। प्राथमिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद इमारत में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था। जहां आग लगी थी वहां भारी मात्रा में ज्वलनशील चीजें मौजूद थीं जिसकी वजह से आग फैलने लगी थी। धुएं का गुबार पूरे क्षेत्र में भर गया था लेकिन अग्निशमन विभाग की तत्परता और स्थानीय लोगों की मदद की वजह से इस पर काबू पा लिया गया है। किस वजह से आग लगी, इसकी जांच हो रही है। इमारत में अग्निशमन व्यवस्था दुरुस्त थी या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।
