कोलकाता। कोलकाता में गुरुवार डेंगू की वजह से एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनोखी वर्मा के तौर पर हुई है। वह हावड़ा जिले के घुसड़ी की निवासी थी। गुरुवार सुबह 3:20 बजे उसने कोलकाता के मुकुंदपुर में स्थित रविंद्र नाथ टैगोर इंस्टीट्यूट आफ कार्डियक साइंस में आखिरी सांस ली है। अस्पताल की ओर से दिए गए मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत की वजह के तौर पर डेंगू का उल्लेख किया गया है।
बताया गया है कि बच्ची को 23 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसके खून की जांच में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसे आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका है।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता समेत पूरे राज्य में मानसून खत्म हो चुका है लेकिन बारिश लगातार जारी है। इसलिए डेंगू भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि इस साल पिछले साल की तुलना में कोलकाता और राज्य के अन्य हिस्सों में डेंगू की वजह से मरने वालों की संख्या घटी है।