Kolkata – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेड रोड़ पर कार्यक्रम चल रहा था जहां सीएम ममता बनर्जी सहित कई प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद थे
Kolkata
कार्यक्रम के दौरान अचानक कई विद्यार्थियों की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें एसएसकेएम के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया।
सूत्रों के अनुसार, लगभग 30 से 35 छात्र एक ही समय में बीमार पड़ गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अस्पताल पहुंच चुकी हैं। उच्च पदस्थ डॉक्टर भी मौजूद हैं।
अस्पताल ने अभी तक इन छात्रों के बीमार पड़ने का कारण नहीं बताया है। माना जा रहा है कि कड़ी धूप और उसके बाद बारिश के कारण छात्र बीमार हुए हैं।
