breaking news

Kolkata – कॉलेज में एडमिशन को लेकर आमने सामने हुए कुणाल घोष – सुप्ति पांडे के समर्थक

कोलकाता

Kolkata – कॉलेज में दाखिले को लेकर तृणमूल में गुटबाजी सामने आई है। घटना बड़तल्ला थाना क्षेत्र के खुदीराम बोस सेंट्रल कॉलेज की है।

Kolkata

यहां एक छात्र ने प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर दो बार आवेदन किया। आपराधिक आरोपों का हवाला देते हुए एडमिशन नही लिए जाने का आरोप हौ।

आरोप है कि तृणमूल विधायक सुप्ति पांडे के आदेश पर एडमिशन नहीं लिया जा रहा है। इसके बाद तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष के समर्थकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इसके बाद सुप्ति पांडे और कुणाल घोष के समर्थक के समर्थक आमने सामने हो गए। बड़तल्ला थाने में घटना की शिकायत करने के बाद पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया।

कुणाल घोष मंगलवार शाम को थाना पहुँचे। एक व्यक्ति को रिहा कर दिया गया है शेष दो को अदालत में पेश किया जाएगा।

प्रिंसिपल के खिलाफ आवाज उठाते हुए कुणाल घोष ने कहा, “खुदीराम कॉलेज में अराजकता है।” हम इसकी निष्पक्ष जांच चाहते हैं। शिक्षा क्षेत्र में कोई पक्षपात नहीं होगा।

Share from here