Kolkata Metro – बृहस्पतिवार को सुबह सुबह ही मेट्रो रेल सर्विस में समस्या आ गई जिसके कारण मेट्रो रुकी हुई है।
Kolkata Metro
फिलहाल दक्षिणेश्वर से मैदान तक और महानायक उत्तमकुमार और शहीद खुदीराम स्टेशनों के बीच भी मेट्रो सर्विस चल रही है।
रवींद्र सदन से रवींद्र सरोवर स्टेशनों तक मेट्रो सर्विस अभी बंद है। इस वजह से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मेट्रो अधिकारी हर स्टेशन पर अनाउंस कर रहे हैं कि रवींद्र सदन में टेक्निकल फॉल्ट की वजह से, फिलहाल दक्षिणेश्वर से मैदान और शहीद खुदीराम से महानायक उत्तमकुमार तक की सर्विस चालू है।
