kolkata metro suicide

कोलकाता – आज से दुबारा शुरू हो रही है मेट्रो, जरूरी सेवा वाले ही कर सकेंगे सफर

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में जारी पाबंदिययों के बीच जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए महानगर की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली मेट्रो सेवा दोबारा शुरू होने जा रही है।
मेट्रो रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 16 जून से एक दर्जन मेट्रो ट्रैनें चलेंगी। इसमें से छह‌ अप में और छह डाउन में कवि सुभाष और नोवापाड़ा के बीच चलेंगी। 
सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच मेट्रो ट्रेनों का संचालन होगा। सोमवार से शनिवार के बीच ये ट्रेनें चलेंगी। रविवार को कोई मेट्रो नहीं चलेगी।
इसमें अस्पताल, बैंक, पुलिस, इंश्योरेंस  और मीडिया में काम करने वाले लोग सफर कर सकेंगे। यात्रा करने के लिए इन लोगों को अपनी आईडी कार्ड दिखाना होगा। 
Share from here