sunlight news

कोलकाता – वैक्सिन लेने के 70 दिन बाद भी नही मिला सर्टिफिकेट, कोविन पर नही दिखा रहा रेजिस्ट्रेशन

कोलकाता

कोलकाता में वैक्सीन की पहली डोज लेने के 70 दिन बाद भी सर्टिफिकेट नहीं मिलने का मामला सामने आया है। गरियाहाट थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें टीका लगने के 70 दिन भाड़ न सर्टिफिकेट मिला और न ही मोबाइल पर कोई सूचना आई।

 

शिकायतकर्ता ने दावा किया कि जब वह को-विन ऐप पर गई तो उसे दिखाया गया कि उसका कोई पंजीकरण नहीं है। यह भी दिखाया गया है कि उसे कोई पहली खुराक नहीं दी गयी है।

 

शिकायतकर्ता कसबा निवासी कृष्णा चक्रवर्ती हैं। उन्होंने कहा कि जहां से मैंने वैक्सीन लिया था वहां पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन इसके बाद भी मेरे मोबाइल पर पंजीकरण संदेश नहीं आया। 

Share from here