पार्क सर्कस के नर्सिंग होम में 1 कोरोना संक्रमित, 8 लोग आइसोलेशन में रखे गए

कोलकाता

कोलकाता। रविवार को पार्क सर्कस के एक नर्सिंग होम में भर्ती वृद्ध के शरीर में करोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसे एमआर बांगुर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

इस रोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नर्सिंग होम के तीन चिकित्सकों व 2 नर्स सहित आठ कर्मियों को आइसोलेट किया गया है। इन्हें नर्सिंग होम के एक आईसीयू में आइसोलेट किया गया है। इनके खून के नमूने को लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

बताया गया है कि नर्सिंग होम में भर्ती उक्त रोगी के नमूने को जांच के लिए अपोलो अस्पताल में भेजा गया था। उसकी रिपोर्ट शनिवार देर रात आई है। इसके बाद रविवार को उसे एमआर बांगुर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

Share from here