फर्जी IPS बताकर पैसे मांगने का आरोप, कोलकाता पुलिस के साइबर सेल ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

कोलकाता

सोशल मीडिया पर खुद को फर्जी IPS बताकर पैसे मांगने के आरोप में राजस्थान के अलवर से एक व्यक्ति को कोलकाता पुलिस की साइबर सेल ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राहुल खान है।

 

कथित तौर पर गिरफ्तार व्यक्ति फेसबुक पर अपनी पहचान आईपीएस के तौर पर करता था। वह अलग-अलग लोगों से पैसे मांगता था। पैसे नहीं देने पर डर दिखता था।

 

उसके नाम पर कई बार पुलिस में शिकायत भी की जा चुकी है। उसके बाद पुलिस की खुफिया शाखा के साइबर विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू की।

 

 बाद में राहुल खान को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया गया। जांचकर्ता उससे पूछताछ कर जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। 

Share from here