Kolkata Police Half Marathon का आयोजन किया गया।इस मैराथन में 21 कि.मी., 10 कि.मी., 5 कि.मी. की श्रेणी थी।
इसमें डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी भी नजर आए। उन्होंने 10 किमी कैटेगरी में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल, राज्य पुलिस डीजी राजीव कुमार मौजूद थे।