breaking news

Kolkata – कोलकाता में लड़कियों की तस्करी का आरोप, 6 गिरफ्तार

कोलकाता

Kolkata – नौकरी का लालच देकर देहव्यापार के लिए दबाव बनाने का मामला खास कोलकाता में सामने आया है।

Kolkata

घटना बड़तल्ला थाना क्षेत्र की है। इस घटना में पुलिस में दम्पत्ति सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 9 नाबालिगों को भी बचाया है।

गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बड़तल्ला क्षेत्र के एक घर में छापेमारी की थी। यहां से पुलिस ने अमित बनर्जी और उनकी पत्नी सरस्वती बनर्जी को गिरफ्तार किया।

इसके अलावा गिरफ्तार लोगों की सूची में सुमन हलदर, पूजा मिस्त्री, दीप चटर्जी और आकाश चौधरी भी शामिल हैं।

जांचकर्ताओं का दावा है कि अमित और सरस्वती पति-पत्नी हैं। नाबालिगों को तस्करी से पहले उनके घर में रखा गया था।

सुमन दक्षिण 24 परगना के धोलाहाट की रहने वाली है। जांचकर्ताओं को यह भी संदेह है कि नाबालिगों की तस्करी की योजना थी। हालांकि, इससे पहले ही नाबालिगों को बचा लिया गया।

Share from here