कोलकाता। कोलकाता में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक कुख्यात हथियार तस्कर को अर्ध निर्मित बंदूकों के साथ गिरफ्तार किया है। उसका नाम खैरुल आलम (38) है। वह मूलरूप से दक्षिण दिनाजपुर जिले का निवासी है। एसटीएफ उपायुक्त शुभंकर सिन्हा सरकार ने शुक्रवार को बताया कि कोलकाता में हथियार तस्करी की पुख्ता सूचना मिली थी जिसके बाद टीम ने पूरे क्षेत्र में नजर रखी थी।
शुक्रवार अपराह्न 1:35 बजे के करीब मैदान थाना इलाके के मेयो रोड पर फ्रेंड स्पोर्टिंग यूनियन के सामने संदिग्ध की मौजूदगी की भनक लगी थी। इसके तत्काल बाद सादी वर्दी में पहुंची एसटीएफ की टीम ने उसे धर दबोचा। उसे हिरासत में लेकर मैदान थाना लाया गया। यहां उसकी जब तलाशी ली गई तो उसके पास से पांच अर्ध निर्मित देशी बंदूकें बरामद हुईं।
इसके अलावा उसके पास से पांच अतिरिक्त मैगजीन भी मिले हैं। शाम 3:45 बजे के करीब उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के साथ-साथ भारतीय दंड विधान की धारा 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे शनिवार को बैंकसाल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक उसने जिले में गैरकानूनी तरीके से चल रहे किसी बंदूक कारखाने से हथियारों को लेकर कोलकाता में तस्करी के लिए आया था। उसे किसी तीसरे शख्स के हवाले किया जाना था। उससे पूछताछ कर इस पूरे वारदात को समझने की कोशिश की जा रही है।