कोलकाता। महानगर के जीडी बिड़ला स्कूल में छात्रा की खुदकुशी के बाद एक और स्कूल में इसी तरह दसवीं की एक छात्रा ने हाथ की नस काटकर खुदकुशी की कोशिश की है।
हालांकि घटना मंगलवार अपराहन की है लेकिन बुधवार को इस बारे में खुलासा हुआ है। बताया गया है कि बालीगंज के स्कूल में एक छात्रा ने शौचालय में जाकर खुद को बंद कर लिया था और हाथ की नस काट ली थी।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार अपराहन तीन बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद उक्त छात्रा शौचालय में गई थी लेकिन 10 मिनट से अधिक समय बीतने के बाद भी वह बाहर नहीं निकल रही थी। इधर स्कूल के शौचालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर गैर शिक्षक कर्मचारी लगातार नजर रखे हुए थे। जब 10 मिनट तक छात्रा बाहर नहीं निकली तो ये लोग शौचालय के पास पहुंचे और आवाज देना शुरू किया। जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़ा गया। तब बच्ची शौचालय के अंदर बैठी हुई थी और उसके हाथ से खून निकल रहा था। हालांकि हाथ की नस नहीं कटी थी और बहुत अधिक गहरा घाव भी नहीं था इसलिए स्कूल में ही उसकी प्राथमिक चिकित्सा हुई।
बाद में जब स्कूल के शिक्षकों ने उससे खुदकुशी की वजह जानना चाहा तो पता चला कि वह लंबे समय से तनाव में थी। उसने कहा कि किसी के पास मेरे लिए समय नहीं है। मुझे कोई प्यार नहीं करता, इसलिए मैं जीना नहीं चाहती। हालांकि स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि वह छात्रा अमूमन हंसी-खुशी रहती थी।
वारदात के बाद उसके पिता को फोन किया गया तो वह पश्चिम बंगाल से बाहर थे जबकि उसकी नौकरीपेशा मां अपने कार्यस्थल पर थी। काफी देर बाद वह स्कूल में आकर बच्ची को घर ले गई। बुधवार को स्कूल प्रबंधन से संपर्क करने पर आधिकारिक तौर पर तो बयान नहीं दिया गया लेकिन बताया गया है कि शुक्रवार को जीडी बिरला स्कूल की घटना के बाद वे लोग सतर्क थे इसीलिए सीसीटीवी फुटेज देखकर तत्काल कार्रवाई की गई और बच्ची की जान बचाई जा सकी।
इधर प्रतिक्रिया के लिए बच्ची के मां-बाप से भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन दोनों में से किसी ने भी कुछ कहने से इनकार कर दिया। सुरक्षा कारणों से बच्ची के नाम का भी खुलासा नहीं किया गया है।
