Kolkata Weather – उत्तर बंगाल में भारी बारिश की संभावना, दक्षिण बंगाल मे हिट वेव की स्थिति

कोलकाता

मौसम विभाग (Kolkata Weather) ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण 09 से 15 जून के दौरान उत्तर बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि 13 जून तक दक्षिण बंगाल में गर्मी से रहत की सम्भावना नहीं है। दक्षिण बंगाल मे 13 जून तक हिट वेव की स्थिति, गर्म और असहज मौसम जारी रहने की सम्भावना है।

Share from here