पश्चिम बंगाल में सर्दी बढ़ने लगी है। कोलकाता में एक झटके में पारा गिरकर 18 पर आ गया। आज का न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि अगले 4-5 दिनों तक कोलकाता में तापमान 20 से नीचे बना रहेगा।
जिलों में पारा 15 डिग्री तक गिर सकता है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने कहा, बुधवार को अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। मौसम वैज्ञानिक इस निम्न दबाव की दिशा पर नजर बनाए हुए हैं।