Korba-Visakhapatnam Express की 3 बोगियों में लगी आग

अन्य

Korba-Visakhapatnam Express – रविवार सुबह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर कोरबा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस में आग लग गई है।

Korba-Visakhapatnam Express

आग ट्रेन के एक एसी कोच में लगी और देखते ही देखते बाकी 2 डब्बो तक पहुँच गई। हालांकि किसी नुकसान की खबर नही है। जब आग लगी तब ट्रेन प्लेटफार्म पर ही थी।

रेलवे अधिकारियों ने शुरू में पाया कि यह दुर्घटना B7 बोगी के शौचालय में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। नतीजतन, B7 बोगी पूरी तरह जल गई, जबकि B6 और M1 बोगियां आंशिक रूप से जल गईं हैं।

विशाखापत्तनम से तिरुमाला जा रही विशाखा-कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन आज दोपहर प्लेटफार्म नंबर चार पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

Share from here