कोठारी बंधुओं के घर पहुंचे विजयवर्गीय, पीएम से मिलना चाहती हैं राम-शरद की बहन

कोलकाता
कोलकाता। अयोध्या में शहीद हुए कोलकाता के कोठारी बंधु राम व शरद कोठारी की बहन पूर्णिमा कोठारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राम मंदिर शिलान्यास के लिए आभार जताने की इच्छा जतायी हैं।
सोमवार को भाजपा महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय शहीद कोठारी बंधु के बड़ाबाजार स्थित आवास पर पहुंंचे और शहीद भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित की। लगभग 15 मिनट तक वह शहीद कोठारी बंधुओं के घर पर रहें। 
राम-शरद कोठारी स्मृति संघ की संरक्षक व शहीद कोठारी बंधु की बहन पूर्णिमा कोठारी ने कहा कि वह खुद विजयवर्गीय से मिलना चाहती थीं और उन्हें अयोध्या से लाये गये प्रसाद को देना चाहती थीं, लेकिन विजयवर्गीय खुद उनके घर आ गये। उन्होंने उन्हें अयोध्या से लाया प्रसाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने आवेदन किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर आभार जताना चाहती हैं क्योंकि उन्होंने देश के करोड़ों रामभक्तों की कामना को पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि उनकी मां स्वर्गीय सुष्मिता देवी कोठारी और पिता स्वर्गीय हीरालाल कोठारी जब तक जीवित रहें। उनकी इच्छा थी कि जिसके लिए उनके पुत्रों ने बलिदान दिया है, वह राममंदिर बने और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सपनों को पूरा किया है। उनकी आत्मा भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दे रही होंगी।
Share from here