गीता जयंती की पूर्व संध्या पर श्री कृष्ण योग ट्रस्ट का वर्चुअल कार्यक्रम

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। श्री कृष्ण योग ट्रस्ट द्वारा गीता जयंती की पूर्व संध्या पर वर्चुअल कार्यक्रम किया गया। ट्रस्ट के फेसबुक पेज पर लाइव कार्यक्रम में योगाचार्य राजेश व्यास ने योगेश्वर श्री कृष्ण द्वारा उपदेशित गीता के श्लोकों को परिभाषित करते हुए बताया कि गीता के चतुर्थ अध्याय में श्री कृष्ण ने सूर्य को योग बताने की बात कही और अर्जुन से ये भी कहते है कि ऐसा कौन सा काल था जब हम सब नही थे या आगे नही रहेंगे। गीता जी में समत्व में रहकर कर्म करने की कला को योग बताया गया है तथा मनुष्य मात्र को लक्ष्य करके कल्याण की बात कही गई है।

 

योगाचार्य राजेश ने बताया कि कृष्ण युद्ध की बात करते हैं तो शांति का संदेश भी देते हैं इसीसे कृष्ण के व्यक्तित्व में संपूर्णता दिखाई देती है। जो कृष्ण के शरणागत होता है उसके योग और क्षेम का दायित्व स्वयं श्री कृष्ण ले लेते हैं। ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस फेसबुक लाइव कार्यक्रम में योगाचार्य राजेश व्यास ने ध्यान का अभ्यास भी करवाया।

Share from here