कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी मारा गया है। उसकी पहचान बाबर भाई के रूप में हुई है। वह पाकिस्तान का रहना वाला था।
आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल, एक पिस्टल और दो ग्रेनेड बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में जम्मू निवासी पुलिस कर्मी रोहित चिब शहीद हो गए हैं। साथ ही सेना के तीन जवान और दो नागरिक भी घायल हुए हैं। उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।