सनलाइट, कोलकाता। Kumartuli Park Sarbojanin Durgotsav Committee द्वारा आयोजित 31 वें दुर्गोत्सव का उद्घाटन मंगलवार को राज्य की मंत्री शशी पांजा ने किया।
Kumartuli Park Sarbojanin Durgotsav Committee
एडमिनिस्ट्रेटर आकाश दास ने सनलाइट से बात करते हुए बताया कि इस साल एम्बिशन यानी लक्ष्य की थीम पर पण्डाल बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि इस पण्डाल के माध्यम से हमने यह बताने की कोशिश की है कि हर व्यक्ति का कोई न कोई लक्ष्य जरूर होता है।
जैसे कोई बच्चा पढ़ाई कर के इंजीनियर, डॉक्टर अथवा खिलाड़ी बनना चाहता है तो उसे उस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई तरह के रास्तों से गुजरना पड़ता है।
इसी बात को यहां दिखाने की कोशिश की गई है। पण्डाल में सजाई गई कुर्सियां, सांप सीढ़ी, शतरंज, सफेद और काली सीढ़ी सहित हर तरह की चीजें किसी न किसी प्रकार से एक लक्ष्य की ओर इशारा करती है।