हरिद्वार में कोरोना के बढ़ते मामलों की बीच चल रहे कुंभ का अब समापन हो सकता है। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने कुंभ समापन का ऐलान कर दिया है।
उन्होंने ट्विटर पर जूना अखाड़े का बयान शेयर करते हुए कहा कि, हमारी प्राथमिकता भारत की जनता और उनकी जीवन रक्षा है। इसीलिए जूना अखाड़ा की तरफ से कुंभ का विधिवत विसर्जन समापन हो रहा है।
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कुंभ के समापन की अपील की थी। इस ट्वीट में पीएम ने महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि को भी टैग किया था, जिन्होंने अब समापन का ऐलान किया है।
