breaking news

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने किया कुंभ समापन का ऐलान

उत्तराखंड

हरिद्वार में कोरोना के बढ़ते मामलों की बीच चल रहे कुंभ का अब समापन हो सकता है। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने कुंभ समापन का ऐलान कर दिया है।

उन्होंने ट्विटर पर जूना अखाड़े का बयान शेयर करते हुए कहा कि, हमारी प्राथमिकता भारत की जनता और उनकी जीवन रक्षा है। इसीलिए जूना अखाड़ा की तरफ से कुंभ का विधिवत विसर्जन समापन हो रहा है।

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कुंभ के समापन की अपील की थी। इस ट्वीट में पीएम ने महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि को भी टैग किया था, जिन्होंने अब समापन का ऐलान किया है।

Share from here