कुंतल घोष (Kuntal Ghosh), तापस मंडल (Tapas Mondal) और नीलाद्रि घोष (Niladri Ghosh) की जेल हिरासत 20 अप्रैल तक बढा दी गई है। सीबीआई ने कोर्ट में दावा किया है कि नंबर बढ़ाने के लिए अलग-अलग रेट से पैसे लिए गए हैं। कुंतल-शांतनू ने इसी प्रतिशत के रूप में पैसे लिए है।
