भर्ती घोटाला मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद ईडी आज कुंतल घोष को कोर्ट में पेश करेगी। सूत्रों के मुताबिक पिछले 14 दिनों में कुंतल से पूछताछ के अलावा गोपाल दलपति और तापस मंडल से पूछताछ के दौरान जो नई जानकारी सामने आई है, उस पर केंद्रीय एजेंसी अदालत को एक रिपोर्ट सौंपेगी।इसके अलावा, वे भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गए युवा तृणमूल राज्य सचिव कुंतल घोष की जमानत का विरोध करेंगे और अनुरोध करेंगे कि उनसे जेल में पूछताछ की जाए।
