नागपंचमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भाँती इस वर्ष भी श्री स्वामी योगानंद पूरी मठ मे कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जोड़ासांको के विधायक विवेक गुप्ता ने पहलवानों के बीच हाथ मिलाकर कुश्ती प्रतियोगिता का उद्धाटन किया ।
पहलवान सत्यम शुक्ला, नितीश यादव, मो.जुनेद खान, मो कैफ अन्य पहलवानों के बीच कुश्ती प्रतियोगिता हुई।
इस कार्यक्रम को तुल्लापट्टी मोहल्ला कमिटी संयोजक महेश शर्मा द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे नरेंद्र रुइया, मनोज लुहारिवाला, त्रिलोकचंद अग्रवाल, नंदू गुरु उपस्थित थे।
क्रार्यक्रम को सफल बनाने मे राजेश अग्रवाल, रबिन्द्र सिंह, दीपक शर्मा, बीरेंद्र केवट, अनूप सिंह, जय प्रकाश पांडेय, रामबिलाश यादव का योगदान रहा।