उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार को एक खेत में दो नाबालिग किशोरियों के शव पेड़ से लटके मिले। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिवार ने तीन लोगों पर बच्चियों का अपहरण कर रेप और फिर हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने इस मामले में किशोरियों की मां की तरफ से दी गई तहरीर पर निघासन थाने में एक नामजद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी छोटू सहित जुनैद, सोहेल, आरिफ, करीमुद्दीन, हफीजुर्रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पॉक्सो, रेप, हत्या समेत गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि अपहरण नही हुआ था। दोनों बहनें अपनी मर्जी से गई थी।