lal krishna advani – बीजेपी के दिग्गज नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की बुधवार देर रात तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें रात को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में एडमिट कराया गया।
जिसके बाद आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत जानने के लिए एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवास से फोन पर बात की।
सूत्रों के मुतबाकि 96 साल के आडवाणी को ओल्ड ऐज से जूड़ी परेशानी है। साथ ही अस्पताल ने बयान जारी कर जानकारी दी कि आडवाणी की हालत स्थिर है और उन को ऑब्जरवेशन में रखा गया है।