Lalbazar – प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार दोपहर से जो मांग उठाई थी, मंगलवार सुबह भी वे उसी मांग पर अड़े हुए हैं।
Lalbazar
कल से सड़क पर बैठे आंदोलनकारियों की मांग है कि या तो पुलिस कमिश्नर इस्तीफा दें या फिर आंदोलनकारियों से मिलें, या फिर बैरिकेड हटा दें और डॉक्टरों को लालबाजार की ओर जाने दें।
इसी मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर फ़िलहाल फ़ियर्स लेन पर ट्राम लाइन पर डटे हुए हैं। सोमवार की रात विभिन्न समुदाय के लोग आंदोलनकारी डॉक्टरों की मांगों के समर्थन में उठ खड़े हुए।
जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि शांतिपूर्ण मार्च को आज जितनी पुलिस लगाई गई है वो पुलिस 14 अगस्त की रात कहाँ थी जब गुंडों ने आरजीकर पर हमला बोला था?
उल्लेखनीय है आरजीकर मामले कमिश्नर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए आंदोलनकारी सीपी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे इसी मांग के साथ बीते कल लालबाजार अभियान का आह्वान किया गया था।