breaking news

लालू यादव के OSD रहे भोला यादव को CBI ने किया गिरफ्तार, रेलवे भर्ती घोटाले का है मामला

बिहार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पूर्व OSD भोला यादव को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू प्रसाद यादव के OSD रहे। लालू उस दौरान रेल मंत्री थे। भोला यादव की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है।

दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे। सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई।

इससे पहले सीबीआई ने मई में इस मामले में लालू यादव से जुड़ीं 17 जगहों पर छापेमारी की थी। 

Share from here