फरीदाबाद। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुआ विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। फरीदाबाद में अधिवक्ताओं ने उक्त घटना के विरोध में बुधवार को सेक्टर-12 जिला लघु सचिवालय के समक्ष दिल्ली पुलिस का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की।
बार कौन्सिल पंजाब एण्ड हरियाणा के पूर्व मनोनीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ट एडवोकेट ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में पुलिस की कार्यवाही संदिग्ध रही। ऐसे में वकीलों को न्याय चाहिए और आज सभी अधिवक्ता एकजुट होकर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अधिवक्ता सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द पारित करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा से न हो।
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव नरेन्द्र पाराशर ने कहा कि फरीदाबाद का हर वकील साथी दिल्ली के वकीलों के साथ है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता कॅवर दलपत सिंह, पूर्व महासचिव सतबीर शर्मा, अनिल पाराशर, बिजेन्द्र पाराशर, कोकल पाराशर, सतीश चौहान, वीडी पाराशर, संजय दीक्षित, लक्षण तंवर, मुवीन खान, विजय यादव, कुलदीप जोशी, मनोज कुमार, आशिष, सतपाल नागर, अफाक खान, हरदीप विसोया, पवन कौशिक, धर्म सिंह, प्रवीन त्यागी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।