Benefits for LIC agents

LIC WhatsApp Number: मिलेंगी ये सर्विसेज, जानें कैसे करें इस्तेमाल

देश

अगर आपने LIC की कोई पॉलिसी ले रखी है, तो आपके लिए जरूरी खबर है। अब आप घर बैठे LIC से जुड़ी सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं LIC WhatsApp Number के द्वारा। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना होगा। सबसे पहले, ‘Hi’ टाइप करके WhatsApp के जरिए उसे 8976862090 पर भेजना होगा।
फिर, आपको चुनने के लिए विकल्प मिलेंगे। किसी भी सर्विस को सिलेक्ट करने के लिए, चैट में ऑप्शन नंबर के साथ रिप्लाई करें। उदाहरण के लिए, अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका LIC का पॉलिसी प्रीमियम कब बकाया है और कितना प्रीमियम चुकाना है, तो 1 लिखकर भेज दें। हालांकि इन सेवाओं का फायदा वही उठा सकते हैं जिन्होंने LIC पोर्टल पर अपनी पॉलिसी रजिस्टर की हैं।
क्या जान सकते हैं –
कितना प्रीमियम बकाया है
बोनस की जानकारी
पॉलिसी का स्टेटस
लोन की योग्यता को लेकर कोटेशन
लोन की रिपेमेंट की कोटेशन
लोन की बकाया ब्याज दर
प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट
ULIP-स्टेटमेंट ऑफ यूनिट्स
LIC सर्विसेज लिंक्स
ऑप्ट इन या ऑप्ट आउट सर्विसेज

Share from here