विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की मच अवेटड फिल्म Liger 25 अगस्त को रिलीज होगी। ‘लाइगर’ को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विजय देवरकोंडा एक किक बॉक्सर के रोल में हैं और उन्हें पेशेवर MMA फाइटर के रूप में दिखाया गया है।
इस फ़िल्म में कोलकाता के रंजन सिंघानिया भी नजर आएंगे। रंजन काफी सालों से मुम्बई में रह रहे हैं। उन्होंने कई वेब सीरीज और टीवी सिरियल्स में काम किया है। लाइगर में खुद के रोल पर रंजन ने कहा कि उनका रोल छोटा है पर उन्होंने अपनी भूमिका पूरी शिद्द्त से निभाई है। ट्रेलर में भी रंजन को देखा गया है।
Liger के ट्रेलर में दर्शकों को विजय देवरकोंडा की परफेक्ट वॉशबोर्ड एब्स और लंबे बालों वाला रफ एंड टफ लुक देखने को मिलता है। इस पावर पैक ट्रेलर में विजय एक प्रोफेशनल फाइटर के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में विजय के ज्यादा डॉयलॉग तो नहीं है, लेकिन अपने एक्टिंग से जरूर वो सबको दीवाना बनाने वाले हैं।