लिलुआ। लिलुआ में अमानवीयता का मामला प्रकाश में आया है। यहां एक कोरोना मरीज छटपटाते रहा लेकिन एंबुलेंस नहीं मिली जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। घटना लिलुआ थाना क्षेत्र के गुहा पार्क की है।
आरोप है कि कोरोना मरीज का इलाज अस्पताल में चल रहा था। 25 जुलाई को कथित तौर पर स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था। इसके बाद रविवार रात को उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। परिवार के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए कई बार एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस मिली ही नहीं। आरोप है कि किराए पर प्राइवेट गाड़ी को भी ले जाने की कोशिश की गई लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। इसके बाद सोमवार सुबह के समय घर पर ही उसकी मौत हो गई।
हालांकि कोलकाता नगर निगम का दावा है कि हेल्पलाइन पर कोई फोन नहीं आया था। उल्लेखनीय है कि कोलकाता में लगातार इस तरह की घटनाएं प्रकाश में आती रही है जहां कोरोना वायरस के मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।
