Liluah – लिलुआ में आज सुबह आग लगने की घटना घटी जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर एक दमकल के इंजन ने पहुँच आग पर काबू पाया।
Liluah
रविन्द्र सरणी स्थित कैनरा बैंक के पास लगी आग में 3 बाइक जलकर खाक हो गई। दमकल कर्मियों के साथ स्थानीयों ने भी आग बुझाने में मदद की।
प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉट सर्किट के कारण मीटर बॉक्स मे लगी। फैलते हुए आग वही खड़ी बाइक में लग गई।
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। बाइक के अलावा आग से किसी भी जान माल के नुकसान की खबर नही है।