breaking news

Liluah – लिलुआ में युवक की हत्या, एक गिरफ्तार

बंगाल

Liluah – लिलुआ में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना पटुआपाड़ा इलाके में घटी। जिसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति है।

Liluah

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत युवक का नाम सौविक दत्ता है। वह 26 साल का था।

वह लिलुआ का ही रहने वाला है। स्थानीयों के मुताबिक गुरुवार रात वह इलाके के पटुआपारा में दोस्तों के साथ बैठा था।

उस समय अमित रॉयचौधरी नाम का युवक भी था। अचानक सौविक और अमित के बीच बहस छिड़ गई। एक समय पर बहस चरम पर पहुंच गई।

आरोप है कि उस समय अमित ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सौविक लहूलुहान अवस्था में गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह घटना सिर्फ उस समय के विवाद का नतीजा थी या इसके पीछे कोई और रहस्य है।

Share from here