sunlight news

लिलुआ – विशेष ट्रेन में अवैध तरीके से यात्रा कर रहे यात्रियों को पुलिस ने उतारा, यात्रियों ने की तोड़फोड़

कोलकाता

पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन सेवा चलाने की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। लोगों को हावड़ा आने के लिए अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है जो कि रेल की अपेक्षा महंगे है जिसका सीधा असर यात्रियों की जेब पर पड रहा है। इसके लिए कई लोग अवैध तरीके से विशेष ट्रेन में चढ़कर यात्रा कर रहें है।

 

ताजा घटना लिलुआ की है। रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ यात्री बर्धमान मुख्य और कॉर्ड लाइन ट्रेनों में सवार थे लिलुआ स्टेशन पर  रेलवे पुलिस ने तलाशी ली और आम यात्रियों को नीचे उतारा। इसके बाद, यात्रियों ने विरोध करना शुरू कर दिया और रेलवे की संपत्ति में तोड़फोड़ की।

 

लिलुआ स्टेशन के कार्यालय को गुस्साए यात्रियों ने तोड़ दिया। रेलवे पुलिस द्वारा उन्हें विशेष लोकल ट्रेन से उतरने के बाद तलाशी के कारण यात्रियों ने तोड़फोड़ कर दी। रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये यात्री हावड़ा स्टेशन पर तैनात भारी पुलिस  से बचने के लिए लिलुआ स्टेशन पर उतर रहे थे।

 

जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस ने तलाशी ली और आम यात्रियों को नीचे उतारा। इसके बाद, यात्रियों ने विरोध करना शुरू कर दिया और रेलवे की संपत्ति में तोड़फोड़ की

Share from here