Lionel Messi in Kolkata – फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी पहुंचे कोलकाता, फैंस में जबरदस्त उत्साह

कोलकाता

Lionel Messi in Kolkata – फुटबॉलर लियोनेल मेसी शुक्रवार की आधी रात को कोलकाता पहुंच गए हैं।

Lionel Messi in Kolkata

वे देर रात करीब 2:30 बजे कोलकाता पहुंचे। उस समय भी उन्हें देखने के लिए एयरपोर्ट के बाहर और सड़कों पर फैंस की भीड़ थी।

एयरपोर्ट से बाहर आते ही फैंस में भारी उत्साह देखने को मिला। उनके फैंस मेसी की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के गेट नंबर 4 के बाहर खड़े थे।

ठंडी रात में बडे बच्चों सहित हर फैन उन्हें देखने के लिए खड़ा था। जैसे ही वे गेट से बाहर निकले, चारों ओर सिर्फ ‘मेसी…मेसी’ के नारे लग रहे थे।

वे तीन दिन के GOAT इंडिया टूर पर भारत आए हैं। मेस्सी चार शहरों का दौरा करेंगे। वह कोलकाता में बस कुछ ही घंटों के लिए रहेंगे।

मेसी शनिवार को कोलकाता में वर्चुअली अपनी मूर्ति का अनावरण करेंगे। वह दोपहर में युवा भारती जाएंगे।

शाहरुख खान और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां मौजूद रहेंगी। एक सेलिब्रिटी फ्रेंडली मैच के बाद वह हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।

Share from here