लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा 400 विद्यार्थियों में भोजन, जैकेट आदि वितरित

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 322 B2 की ओर से रविवार को 400 विद्यार्थियों को निशुल्क भोजन, जैकेट एवं प्रसाधन नेपकीन वितरण किया गया।

 

मटियाब्रुज स्थित हिंदी आर्य परिषद विद्यालय में सुबह 11.30 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष पवन बेरी, के के पोद्दार तथा अनिता अगरवाल मुख्य अतिथि के तौर पर तथा दिलीप बंसल, सी एस एस सारदा, संदीप जैन, आनंद जैन, अरविंद वाजपेयी बतौर कार्यक्रम संरक्षण अतिथि मौजूद रहे। लायन दीपक बंका इस कार्यक्रम के समनवयक रहे।

 

सुरेश कोठारी ने बताया कि इस वितरण कार्यक्रम में सेवा भाव से औतप्रोत लायंस क्लब ऑफ प्रेरणा ने निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की। इस अवसर पर अमित बोथरा, विनीत केडिया, विजय जोधानी, मनोज नाथानी, राजेश मूंधड़ा, मुकेश मेहरा, ऋतु चौधरी सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित थे।

Share from here