sunlight news

पूरे राज्य में लोकल ट्रेन चलाने को राजी बंगाल सरकार, रेलवे की सहमति का इंतजार

बंगाल

कोलकाता। कोलकाता से हावड़ा और आसपास के क्षेत्रों में उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को शुरू किए जाने के बाद अब पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य भर में लोकल ट्रेन चलाने की अनुमति दी है। अब इस मामले में रेलवे की अनुमति का इंतजार है। 

राज्य सचिवालय सूत्रों ने बताया कि कोरोना का दौर धीरे-धीरे थमने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने रेल सेवाएं सामान्य करने का मन बनाया है। 11 नवंबर को जब कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में लोकल ट्रेन सेवा शुरू हुई थी। उसके बाद से ही राज्य भर से इस तरह की मांग की जा रही थी कि राज्य के अन्य हिस्सों में भी लोकल ट्रेन शुरू की जाए। उसी के मुताबिक बंगाल सरकार ने रेलवे के पास आवेदन पत्र भेजा है। 
Share from here