संसदीय स्थायी समितियों का मंगलवार को पुनर्गठन किया गया। ताजा फेरबदल में गृह मामलों और सूचना प्रौद्योगिकी सहित चार प्रमुख संसदीय समितियों में से किसी की भी अध्यक्षता विपक्षी दलों को नहीं दी गई है। ये समितियां अभी तक कांग्रेस के पास थीं।
खाद्य और उपभोक्ता मामलों के संसदीय स्थायी समिति की अध्यक्षता तृणमूल के पास थी और सुदीप बंदोपाध्याय इसके प्रमुख थे लेकिन फेरबदल के बाद लॉकेट चटर्जी को समिति का प्रमुख बनाया गया है। इसे लेकर तृणमूल संसद डेरेक ओब्रायन ने आलोचना भी की है।