लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान जारी है। पहले चरण में आन्ध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की सभी विधानसभा और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है।
उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक 50.86 प्रतिशत की सूचना है। बिहार की चार सीटों पर 41.73 प्रतिशत, असम में 59.5 प्रतिशत, त्रिपुरा में 68.65 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 69.94 प्रतिशत, लक्षदीप में 51.25 प्रतिशत, उत्तराखंड में 46.59 प्रतिशत, मिजोरम में 55.20 प्रतिशत, तेलंगाना में 48.95 प्रतिशत, मणिपुर में 68.90 प्रतिशत, नगालैंड में 68 प्रतिशत, मेघालय में 55 प्रतिशत मतदान की खबर है।
इसी बीच मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने कहा है कि उनके मतदाताओं खासकर दलितों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचने से रोका जा रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश की पुलिस अंजाम दे रही है। वहीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि भाजपा को वोट न देने के चलते एक व्यक्ति के साथ जम्मू में दुर्रव्यवहार किया गया।
एमआईएमआईएम के नेता असद्दुदीन औवेसी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत के आंतरिक मामलों में हस्ताक्षेप का कोई अधिकार नहीं है। इमरान ने कहा था कि कश्मीर समस्या का समाधान भाजपा की सरकार दोबारा बनने से ही संभव है।
आज सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि वोटिंग हमारा अधिकार है और सभी को वोट करना चाहिए। नागपुर सीट से भाजपा की ओर से नितिन गडकरी और कांग्रेस की तरफ से नाना पटोले प्रमुख उम्मीदवार हैं।
आन्ध्र प्रदेश में कई ईवीएम खराब होने के चलते मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने की दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। आन्ध्र प्रदेश के बंदरलापल्ली के पुथलापट्टू विधानसभा क्षेत्र में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और टीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की सूचना है। ऐसे में पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा। इससे मौके पर भगदड़ मच गई।
सिक्किम में समुद्र तल से सबसे ऊंचे मतदान क्षेत्र पर बने बूथ पर भी बंपर वोटिंग हो रही है। आन्ध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के चैतन्या स्कूल में बने बूथ पर जनसेना चीफ और फिल्म अभिनेता पवन कल्याण ने वोट डाला है। तेलंगाना में कांग्रेस उम्मीदवार रेणुका चौधरी ने खम्मम में अपना वोट डाला। चौधरी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह चुनाव जीतेंगी।
आज देश के 14 करोड़ 21 लाख 69 हजार से अधिक मतदाता 1279 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहले चरण में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वीके सिंह, हंसराज अहीर, किरण रिजिजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एमआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी चुनावी मैदान में हैं।
इस चरण में आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, अंडमान निकोबार, लक्ष्यदीप और त्रिपुरा की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। जबकि असम की पांच, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की एक, पश्चिम बंगाल की दो, महाराष्ट्र की सात, जम्मू कश्मीर की दो, उत्तर प्रदेश की आठ, ओडिशा की चार लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
चुनाव आयोग ने 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल एक लाख 70 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए हैं। इस चरम में कुल 14,21,69,537 मतदाता हैं, जिसमें 7,22,17,733 पुरुष और 6,98,55,931 महिला मतदाता हैं। आयोग ने कुल 1279 उम्मीदवारों के लिए 1,70,664 मतदान केन्द्र बनाए हैं।
