Loksabha Election 2024 के अंतिम चरण के मतदान के शुरुआत से ही हिंसक झड़पों की खबर सामने आने लगी है।
Loksabha Election
आईएसएफ प्रत्याशी की कार पर हमले का आरोप है। कार में तोड़फोड़ की गई है। आईएसएफ प्रत्याशी उस टूटी कार को लेकर रात में थाना पहुंचे।
शनिवार को मतदान शुरू होने से पहले ही एजेंट को बैठाने को लेकर आईएसएफ (ISF) तृणमूल (TMC) आपस मे भीड़ गए।
दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गये। ISF समर्थक रास्ते पर विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं। तृणमूल ने isf पर बमबारी का आरोप भी लगाया है।