Loksabha Election की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग ने पिछले हफ्ते कर दिया था इसका आगाज आज से हो गया है। पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है।
Loksabha Election
चुनाव सात चरण में होने वाला है, जिसके पहले चरण के लिए चुनाव आयोग ने 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर चुनाव होना है।
पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश समेत 21 राज्यों के उम्मीदवार आज से नामांकन कर सकेंगे।
पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश में 2, असम में 4, मणिपुर 2, मेघालय में 2, मिजोरम में 1, नगालैंड में 1, सिक्किम में 1, त्रिपुरा में 1, अंडमान निकोबार में 1,
लक्षद्वीप में 1, पुडुचेरी में 1 के अलावा, तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 5, उत्तराखंड की 5, बिहार की 4, सीटें शामिल हैं।