केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की पत्नी नीलम राणे एवं उनके विधायक बेटे नितेश राणे के विरुद्ध एक ऋण अदायगी न कर पाने के कारण पुणे पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है।
मुंबई विमानतल प्रशासन को दिए गए इस नोटिस के अनुसार ऐसी आशंका है कि ऋण लेनेवाले ये लोग ऋण अदा न करने की नीयत से किसी भी समय देश छोड़कर जा सकते हैं, एवं कानूनी कार्रवाई से बचने की कोशिश कर सकते हैं।
पुणे पुलिस के उपायुक्त (अपराध) श्रीनिवास घाडगे के अनुसार नीलम एवं नितेश के विरुद्ध तीन सितंबर को लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। जिस मामले में यह नोटिस जारी किया गया है, उसमें एक कंपनी आर्टलाइन प्रापर्टीज प्रा.लि. द्वारा दीवान हाउसिंग फाइनेंस कार्पोरेशन लि. (डीएचएफएल) से 25 करोड़ रुपयों का ऋण लिया गया था।
यह ऋण लेने में नारायण राणे की पत्नी नीलम राणे सहभागी थीं। इसी प्रकार नारायण राणे के गांव कणकवली में बने नीलम होटल के लिए राणे के पुत्र नितेश राणे द्वारा 34 करोड़ का ऋण डीएचएफएल से ही लिया गया था। इन दोनों ऋणों की अदायगी नहीं हो पाने से ये दोनों ऋण एनपीए हो चुके हैं।