breaking news

आम आदमी को फिर झटका – 1 मार्च से 25 रुपए महंगा हुआ रसोई गैस

देश

आम आदमी पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ रहा है। मार्च के पहले ही दिन रसोई गैंस सिलेंडर के दाम फिर 25 रुपये बढ़ गए हैं। बीते 1 महीने में चौथी बार सिलेंडर महंगा हुआ है।

 

बता दें कि फरवरी में गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपये बढ़े थे। यानी 30 दिनों में यह 125 रुपये महंगा हो गया है। नई कीमतें 1 मार्च से ही लागू हो रही हैं।

बड़े शहरों में गैस सिलेंडर का दाम

कोलकाता: 845 रुपए

चेन्नई: 835 रुपए

दिल्ली: 819 रुपए

मुंबई: 819 रुपए

Share from here