कोलकाता। कोलकाता के कोविड अस्पताल एमआर बांगुर की घोर लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। एक कोरोना पॉजिटिव शख्स को निगेटिव बता कर घर भेज दिया गया और बाद में फिर उसे फोन कर बताया गया कि वह कोरोना पॉजिटिव है।
अस्पताल प्रबंधन की इस लापरवाही के खिलाफ राज्य स्वास्थ्य विभाग काफी नाराज है। घटना की जांच की जा रही है। बताया गया है कि मृतक व्यक्ति कोलकाता के अम्हरस्ट्रीट का रहने वाला था। एमआर बांगुर अस्पताल ने 26 अप्रैल को उसे यह कह कर घर भेज दिया था कि उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और वह कोरोना पॉजिटिव नहीं है। घर आने के बाद 27 अप्रैल को अस्पताल की ओर से उसे फोन किया गया और बताया गया कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी, उसे तुरंत अस्पताल आना होगा।
उस व्यक्ति को घर वालों ने अस्पताल पहुंचाया और मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया है। दूसरे दिन जब अस्पताल ने उसे फोन किया था तो स्पष्ट बताया था कि उसकी रिपोर्ट गलत आई थी।
प्रबंधन ने स्वीकार किया है कि उनसे रिपोर्ट बताने में भूल हुई है। स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच में जुट गया है।
