Maa Sarada – बेलूर मठ में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जा रही माँ सारदा की 173वीं जयंती

कोलकाता

Maa Sarada : बेलूर मठ में आज श्रीश्री माँ सारदा की 173वीं जन्मतिथि का उत्सव पारंपरिक रीति-रिवाजों, भक्ति व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।

Maa Sarada

उत्सव की शुरुआत सुबह 4:45 बजे माँ के मंदिर में मंगल आरती के साथ हुई। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से वेद पाठ, स्तव गान, भजन, विशेष पूजा और होम (हवन) आदि चलेंगे।

दोपहर 3 बजे धर्मसभा आयोजित की जाएगी। भक्तों के बीच सुबह 11 बजे से प्रसाद वितरण शुरू हो गया है।

शाम को संध्या आरती के बाद कार्यक्रमों का समापन होगा। इस अवसर पर सुबह से ही दूर-दराज से असंख्य भक्त और दर्शक बेलूर मठ पहुँचे हैं।

Share from here